पंजाब में किसान आंदोलन ने रोकी 22 ट्रेनों की रफ्तार
Bareily News - बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। पंजाब में किसान आंदोलन के चलते सोमवार को अप-डाउन की मुरादाबाद रेल

पंजाब में किसान आंदोलन के चलते सोमवार को अप-डाउन की मुरादाबाद रेल मंडल की 22 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। सात ट्रेनों को निरस्त किया गया। कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और स्टेशनों पर रेग्यूलेट किया जाएगा। 12053-12054 अमृतसर जनशताब्दी, 12527-12528 रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस आदि सात ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया। वहीं 12331 हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर आदि समेत पांच ट्रेन को मुरादाबाद, अंबाला में एक से दो-दो घंटा रोकर रेग्यूलेट किया गया। इसके अलावा (13005) हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल आदि 12 ट्रेनों को मुरादाबाद, अंबाला, लुधियाना, भटिंडा, जालंधर आदि जगह शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।