Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFake State Teacher Awards Teachers Demand Action Against Online Fraud

एक हजार रुपये में लीजिए फर्जी राज्य अध्यापक पुरस्कार

Bareily News - फर्जी मानद उपाधियों की तरह अब ऑनलाइन फर्जी राज्य अध्यापक पुरस्कार भी मिल रहे हैं। शिक्षक केवल एक हजार रुपये देकर यह पुरस्कार ले सकते हैं, जबकि असली पुरस्कार कठिन प्रक्रिया के बाद मिलता है। शिक्षकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 16 Sep 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
एक हजार रुपये में लीजिए फर्जी राज्य अध्यापक पुरस्कार

पीएचडी की फर्जी मानद उपाधि तमाम ऑनलाइन फर्जी संस्थाएं बांट रहीं है। इसी तर्ज पर सोशल मीडिया पर अब फर्जी राज्य अध्यापक पुरस्कार भी आ गया है, इसके लिए शिक्षक को कुछ करने की जरूरत नहीं, बल्कि एक हजार रुपये देकर इसे ले सकते हैं। दरअसल राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षक सम्मान है, जो बहुत कठिन, पारदर्शी, निष्पक्ष और लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बाद कुछ चुनिंदा अध्यापकों को राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के द्वारा विशाल आयोजन में दिया जाता है। वहीं ऑनलाइन सोशल मीडिया में फर्जी मिल रहे पुरस्कार पर शिक्षकों ने चिंता व्यक्त करते हुए फर्जी डिग्रियों, सम्मानों पर सख्ती से एक्शन लेने की मांग की है।

शिक्षकों का कहना है कि अगर अभी सख्ती नहीं की गई तो जल्द ही देश का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न, परमवीर चक्र, पद्मभूषण, पद्मविभूषण समेत अन्य पुरस्कार भी ऑनलाइन दुकानों पर बिकेंगे, जो पीड़ादायक और शर्मनाक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।