ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशMission Board exam Phone in : एक्सपर्ट बोले-फॉर्मूले रटें नहीं, संबंधित सवाल हल कर समझें 

Mission Board exam Phone in : एक्सपर्ट बोले-फॉर्मूले रटें नहीं, संबंधित सवाल हल कर समझें 

हिन्दुस्तान मिशन बोर्ड एग्जाम के फोन इन कार्यक्रम में बुधवार को गणित के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं के परीक्षा को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इसमें केडीएम इंटर कॉलेज के गणित शिक्षक विष्णु...

Mission Board exam Phone in : एक्सपर्ट बोले-फॉर्मूले रटें नहीं, संबंधित सवाल हल कर समझें 
बरेली | वरिष्ठ संवाददाताThu, 06 Feb 2020 01:44 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान मिशन बोर्ड एग्जाम के फोन इन कार्यक्रम में बुधवार को गणित के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं के परीक्षा को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इसमें केडीएम इंटर कॉलेज के गणित शिक्षक विष्णु गुप्ता और एसआर इंटरनेशनल के सचिन अरोड़ा ने छात्रों से फोन पर संवाद किया। छात्र-छात्राओं को दसवीं और 12वीं गणित विषय की परीक्षा में अच्छे अंक पाने के टिप्स दिए। विशेषज्ञों ने छात्रों को फार्मूले अच्छी तरह से याद करने की सलाह दी। कहा कि कागज पर फार्मूला लिखकर अपनी जेब में रखें और जब भी समय मिले उनको निकाल कर देख लें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करें। गणित में रटने जैसे कोई चीज नहीं होती है। फोन इन कार्यक्रम में छात्रों और विशेषज्ञों के बीच हुए संवाद पर पेश है रिपोर्ट.. 

हाईस्कूल हिन्दी : स्टेप बाई स्टेप सवालों को हल करके देखें
द्विघात समीकरण के सवाल हल करने में दिक्कत
रचना, कक्षा 10

  • श्रीधराचार्य के फार्मूले का अच्छी तरह से प्रयोग करते हुए सवाल हल कर सकते हैं। स्टेप बाइ स्टेप सवाल हल करें। जिससे नंबर कटेंगे नहीं।

फार्मूले याद नहीं होते हैं
किरन, कक्षा 10

  • गणित में फार्मूले रटने के बजाय उनपर आधारित प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हल करें। सवाल हल करेंगे तो फार्मूले अपने आप याद हो जाएंगे।

त्रिकोण मिति के सवाल हल करने में दिक्कत-
आशीष सिंह, कक्षा दसवीं

  • कत्रिकोणमिति के सवाल कठिन जरुर होते हैं पर इनको अभ्यास से हल किया जा सकता है। ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करें।  

रचनाओं में दिक्कत आ रही है
अनुष्का शर्मा, दसवीं

  • लाइन ड्रा करो और लिख लो। रचना बनाओं और साथ में रचना विधि भी लिखे। इस तरह से परीक्षा में अच्छे नंबर पाए जा सकते हैं।  

परीक्षा में कम समय बचा है, कैसे करें तैयारी
पवन कुमार, दसवीं

  • जो पढ़ चुके हैं अब उसको ही दोहराए, नई चीज बिल्कुल न पड़ें। सैंपल पेपर ज्यादा से ज्यादा संख्या में हल करें। इससे आत्मविश्वास और स्पीड दोनों बढ़ेगी। 

क्षेत्रमिति के सवाल कैसे हल करें 
अनिल कुमार, दसवीं 

  • क्षेत्रमिति के सवाल हल करने के लिए पाइथागोरस के प्रमेय का प्रयोग करें। एक प्रश्न को कई बार हल करें। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। 

ये भी पढ़ें : Mission Board exam Phone in : एक्सपर्ट बोले-नंबर चाहिए तो बोलकर पढ़ें, लिखकर याद करें

इंटरमीडिएट हिन्दी : जो सवाल आते हैं, पहले वो करें, समय बर्बाद न करें

कम समय में ज्यादा सवाल कैसे हल करें
मोहित प्रजापति, 12वीं

  • अगर आपको फार्मूल तैयार होंगे तो फिर प्रश्न हल करने में कोई समस्या नहीं आएगी। अभ्यास करें और जितना अधिक सवाल हल कर सकते हैं उतना करें।    

रफकार्य कहां पर करें
अजय चौहान, 12वीं

  • उत्तर पुस्तिका के बायीं ओर रफ कार्य करें। रफ करने के बाद उसको काट दें। इससे परीक्षक को पता चल जाएगा कि यह रफ कार्य है।  

गणित में ज्यादा नंबर कैसे पाएं
अंजलि, कक्षा 12वीं

  • सवाल हल करने के साथ फार्मूला भी लिखें। गणित में स्टेप मार्किंग होती है। ऐसा करने से अधिक नंबर मिलेंगे। 

गणित की तैयारी कैसे करें
विक्की प्रजापति, कक्षा 12वीं

  • पहले बोर्ड एग्जाम के पुराने पेपर को साल्व करें। जितनी तैयारी हो चुकी है उतना ही फोकस करें। कैलकुलस के सूत्र जरुर याद करें। 

इन बिंदुओं का रखें ध्यान 

  • अब किसी भी नई पुस्तक को पढ़ने के स्थान पर सिर्फ एनसीईआरटी की किताब पर ही फोकस करें। 
  • पिछले पांच वर्ष की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को टॉपिक के आधार पर तैयार करें
  • बड़े प्रश्नों में उलझने के बजाय छोटे प्रश्नों पर अधिक काम करें। 
  • एनसीईआरटी में दिए गए उदाहरणों का विशेष अभ्यास करें
  • परीक्षा में उत्तर लिखते समय कॉपी गंदी न करें। कुछ गलती हो तो भी उसे एक लाइन में काट दें
  • रफ वर्क बांयी ओर करें और उसके भी काट दें
  • कोशिश करें कि उत्तर क्रम से लिखे जाएं, पर ऐसा न हो तो जो प्रश्न आता है उसको पहले हल करें। 

हेल्पलाइन में विशेषज्ञों ने बताए महत्वपूर्ण टॉपिक

सारणिक का अनुप्रयोग, समाकलन, रचना, प्रतिलोम त्रिकोणमितीय फलन का अवकलन, लघुगणकीय अवकलन, निश्चित समाकन के गुण, दो रेखाओं के बीच न्यूनतम दूरी, प्रायिकता में बेस प्रमेय।

यहां पूछें सवाल

गुरुवार को हिन्दुस्तान व्हाट्सएप पर विज्ञान के विशेषज्ञ छात्रों से बात करेंगे। वे 9837085556 नं. पर फोन और व्हाट्सएप मैसेज कर सवाल पूछ सकेंगे।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें