ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगुलदाउदी की बगिया में खिल उठा हर चेहरा

गुलदाउदी की बगिया में खिल उठा हर चेहरा

जीआरएम स्कूल में दो दिनी गुलदाउदी प्रदर्शनी का शनिवार का शुभारंभ हो गया। प्रदर्शनी में गुलदाउदी की एक से बढ़कर एक किस्मों का प्रदर्शन किया गया। फूलों के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही।...

गुलदाउदी की बगिया में खिल उठा हर चेहरा
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 16 Dec 2018 02:23 AM
ऐप पर पढ़ें

जीआरएम स्कूल में दो दिनी गुलदाउदी प्रदर्शनी का शनिवार का शुभारंभ हो गया। प्रदर्शनी में गुलदाउदी की एक से बढ़कर एक किस्मों का प्रदर्शन किया गया। फूलों के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही। प्रदर्शनी के लिए एसआरएमएस, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्लासिक कॉलेज ऑफ लॉ, बिशप कॉनराड, खण्डेलवाल कॉलेज, एसआर इंटरनेशनल स्कूल तथा गंगाशील महाविद्यालय ने अपनी प्रविष्टियाँ उपलब्ध कराईं।

व्यक्तिगत तौर पर आशा मूर्ति, ऋचा मूर्ति, आदित्य मूर्ति, देव मूर्ति, विभा वैद्य, फादर हेरॉल्ड, हरीश भल्ला, डॉ शशिबाला राठी, डॉ अनुपम शर्मा, डॉ आरके शर्मा, माधव पटोरिया, रुमा गोयल, अमन कुमार पांडेय, रजत खंडेलवाल और डॉ पुनीत शर्मा ने अपनी प्रविष्टियाँ उपलब्ध कराईं। बॉल, रिफ्लेक्सड, स्पाइडर, इररेगुलर, इंकर्वेद, इंटरमीडिएट, क्विलड, पोम्पोन, कोरियन, डेकोरेटिव, बटन, एनीमोन आदि किस्मों को लोगों ने पसंद किया। प्रदर्शनी में डॉ नीरू साहनी और पूजा अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इससे पहले श्री गुलाबराय ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती उषारानी अग्रवाल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्या ग्रेस जोस ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन रजनीश त्रिवेदी और राहुल मैसी ने किया। रविवार दोपहर होगा पुरस्कार वितरण प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण रविवार दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री संतोष गंगवार और मेयर डा उमेश गौतम होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें