अंशिता बनीं एक दिन की थाना प्रभारी, पैदल गश्त कर लिखाई रिपोर्ट
Bareily News - महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत प्रेमनगर थाने में किया निरीक्षण और जनसुनवाई ससुरालियों से

बरेली। महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत गुलाबराय मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिता तिवारी को मंगलवार को थाना प्रेमनगर में एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। इस दौरान उन्होंने थाने में निरीक्षण किया और जनसुनवाई के दौरान दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। फिर पैदल गश्त कर महिलाओं में सुरक्षा का संदेश दिया। अशोकनगर कॉलोनी की रहने वाली छात्रा अंशिता तिवारी मंगलवार सुबह थाना प्रेमनगर पहुंचीं और वहां सीसीटीएनएस कक्ष, ऑफिस, हवालात समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। फिर थाना प्रभारी के कक्ष में उनकी कुर्सी पर बैठकर अंशिता ने जनसुनवाई की। इस दौरान हजियापुर की रहने वाली कशिश अपने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंचीं।
उनकी पूरी बात सुनकर अंशिता ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। बेटी समेत घर से निकालने की लिखाई रिपोर्ट अंशिता के आदेश पर कशिश ने अशरफ खां छावनी निवासी पति मुजाहिद खां, सास शाइस्ता, ससुर शाहिद खां और ननद उमरा पर रिपोर्ट लिखाई। आरोप है कि दो मई 2024 को शादी के बाद ही ससुराल वाले दहेज में कार की डिमांड कर प्रताड़ित करने लगे। 17 अगस्त को उनको बेटी हुई लेकिन प्रताड़ना जारी रही। फिर छह महीने की बेटी के साथ उन्हें घर से निकाल दिया। पुलिस में शिकायत पर समझौता हुआ तो वह ससुराल चली गई और 29 सितंबर को उसे दोबारा निकाल दिया। प्रेमनगर क्षेत्र में की पैदल गश्त दोपहर बाद एक दिन की थाना प्रभारी अंशिता तिवारी ने डीडीपुरम, धर्मकांटा चौराहा समेत प्रेमनगर थाने के विभिन्न इलाकों में थाने की फोर्स के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान अंशिता ने कहा कि उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा है। वह अन्य महिलाओं को भी उनके अधिकार समझने के लिए प्रेरित करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




