बिजली चोरी पकड़ने पर दबंगों ने बिजली कर्मियों से की हाथापाई, केस
Bareily News - बिजली चोरी पकड़ने पर दबंगों ने बिजली कर्मियों से की हाथापाई, केस बिजली चोरी पकड़ने पर दबंगों ने बिजली कर्मियों से की हाथापाई, केस

नवाबगंज। गांव में लगाए गए बिजली कैंप के दौरान बिजली कर्मियों ने चेकिंग की तो ग्रामीण के घर बिजली चोरी पकड़ ली। गुस्साए दबंगों ने बिजली कर्मियों से गाली गलौज कर हाथापाई की। रिपोर्ट जेई की ओर से थाना क्योलड़िया में दर्ज करायी गई है।
बिजली विभाग ने एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत 23 दिसंबर को परसरामपुर गांव में बिजली कैंप लगाया था। बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए थे। इसी दौरान चेकिंग कर रही बिजली कर्मियों की टीम ने गांव के सिब्ते हसन के घर में बिजली चोरी पकड़ी। बिजली कर्मियों ने उसके घर की केबल उतारी तो सीब्ते हसन उसकी पत्नी नन्ही उर्फ नसीम बानो व बेटा शेरा ने बिजली कर्मी देवेश कुमार, गंगा सिंह, कुलदीप कुमार, लाला राम, भागीरथ, सुरजीत से गाली गलौज कर हाथापाई की। रिपोर्ट अवर अभियंता राजकुमार की ओर से थाना क्योलड़िया में दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।