बरेली : सीबीगंज में रातों रात क्रॉसिंग पर लगा इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर, जानें इसके क्या हैं फायदे
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के बरेली रेल सेक्शन में सीबीगंज( कलक्टरबकगंज ) रेल क्रासिंग पर रातों रात इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर लगाया गया। शनिवार की रात क्रासिंग नंबर -365 सी को इंटरलॉकिंग किया...

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के बरेली रेल सेक्शन में सीबीगंज( कलक्टरबकगंज ) रेल क्रासिंग पर रातों रात इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर लगाया गया। शनिवार की रात क्रासिंग नंबर -365 सी को इंटरलॉकिंग किया गया। यह क्रासिंग मुरादाबाद- बरेली सेक्शन में कलट्टरबकगंज - परसाखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच है। अभी तक क्रासिंग-365 गेट पर हैंड लिफ्टिंग बैरियर था। गेटमैन को बूम उठाना पड़ता था। अब बटन दबाने पर इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर उठेगा और गिरेगा। अब गाड़ी पास होने के बाद सड़क यातायात का क्लियरेंस भी जल्दी संभव होगा। इसे गेट स्लाइडिंग बूम के साथ कमीशन किया गया है। गेट इंटरलॉकिग होने से रेल परिचालन सुरक्षित होगा। पब्लिक संरक्षा में भी वृद्धि होगी। रातों रात कार्य करके मुरादाबाद रेल मण्डल के सिगनल एवं दूरसंचार विभाग ने एक उपलब्धि एवं कीर्तिमान हासिल किया है।
