गरीब बेरोजगार विकास पार्टी और खुसरो सेना पार्टी को नोटिस जारी
Bareily News - बरेली में चुनाव कार्यालय ने गरीब बेरोजगार विकास पार्टी और खुसरो सेना पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों पार्टियों ने पिछले तीन वर्षों के वार्षिक लेखापरीक्षित खाते निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत...

बरेली, मुख्य संवाददाता। गरीब बेरोजगार विकास पार्टी और खुसरो सेना पार्टी को निर्वाचन कार्यालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन दोनों ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों के वार्षिक लेखापरीक्षित खाते निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत नहीं किये। वर्ष 2019 से अब तक पिछले छह वर्षों में आयोजित विभिन्न निर्वाचनों में प्रतिभाग तो किया है, परन्तु निर्धारित समयावधि के भीतर निर्वाचन व्यय विवरण दाखिल नहीं किये हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यदि उक्त तिथि तक पार्टी से कोई उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो यह मान लिया जाएगा कि पार्टी के पास इस मामले में कहने के लिए कुछ नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




