ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअचानक खोले कार के दरवाजे से टकराकर बुजुर्ग की मौत

अचानक खोले कार के दरवाजे से टकराकर बुजुर्ग की मौत

कार का दरवाजा अचानक खोलने से 70 वर्षीय राजीव कुमार गर्ग उससे टकराकर घायल हो गए। शाम को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़...

अचानक खोले कार के दरवाजे से टकराकर बुजुर्ग की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीTue, 01 Nov 2022 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कार का दरवाजा अचानक खोलने से 70 वर्षीय राजीव कुमार गर्ग उससे टकराकर घायल हो गए। शाम को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रेमनगर के मोहल्ला सर्वोदय नगर में रहने वाले अमित अग्रवाल ने बताया कि उनकी भतीजी आरोही संजय नगर के निजी स्कूल में पढ़ती है। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके पिताजी स्कूटी से आरोही को स्कूल से लेने जा रहे थे। जब वह डीडीपुरम में चाट बाजार के पास पहुंचे तो एक कार चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया। उनके पिताजी उससे टकराकर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगी। गंभीर हालत में उन्हें स्टेडियम रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शाम को उनकी मौत हो गई। उनकी सूचना पर प्रेमनगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अमित ने बताया कि उनके पिता बिजली विभाग के रिटायर्ड क्लर्क थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें