ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलोग चिल्लाते रहे वो ईयरफोन पर गाने सुनता रहा, और हो गई अनहोनी

लोग चिल्लाते रहे वो ईयरफोन पर गाने सुनता रहा, और हो गई अनहोनी

बांद्रा रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ...

लोग चिल्लाते रहे वो ईयरफोन पर गाने सुनता रहा, और हो गई अनहोनी
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSat, 16 Jun 2018 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बांद्रा रामनगर एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

राहुल (19)पुत्र ओेमपाल भारती रोज की तरह नगर के मोहल्ला कानूनगोयान में सफाई कर रहा था। अचानक शौंच के लिये वह लाईन पार के लिये निकला। कान में उसके ईयर फोन लगा हुआ था। जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, ईयर फोन की आवाज के कारण उसे इंजन की आवाज सुनाई नही पड़ी वहां खड़े तमाम लोगों ने उसे आवाजें लगायी पर उसका ध्यान कान में लगे ईयर फोन की धुनों में था। इतने में ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर से राहुल कई फीट उछलकर नीचे गिरा, फिर उसकी मौत हो गई। राहुल आठ बहन-भाइयों मे दूसरे नंबर का था।

पिता ओमपाल ने अपनी कमजोर हालत देखते हुये रिटायरमेंट लेकर इसे अपनी जगह नगर पालिका में नौकरी पर लगा दिया था। बड़ा बेटा विकलांग है। उनके दो बेटे व 6 बहनें हैं। इस घटना से उनके उपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें