लॉकडाउन के चलते बरेली की साढ़े तीन लाख लाख महिला मुखिया को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
लॉक डाउन के चलते भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को तीन सिलेंडर फ्री देने की योजना शुरू कर दी है। चार अप्रैल से सिलेंडर की डिलीवरी दी जाएगी। बरेली में 3.50 लाख महिलाएं योजना का लाभ...

लॉक डाउन के चलते भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को तीन सिलेंडर फ्री देने की योजना शुरू कर दी है। चार अप्रैल से सिलेंडर की डिलीवरी दी जाएगी। बरेली में 3.50 लाख महिलाएं योजना का लाभ मिलेगा। उज्ज्वला योजना के तहत तीनों कंपनियों के लिए बरेली मंडल का रजनीश कुमार को नोडल अफसर नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि कैश मेमो पर सिलेंडर की डिलीवरी होगी लेकिन सरकार खाते में सिलेंडर खरीदने का पैसा देगी। अप्रैल के सिलेंडर की डिलीवरी के बाद मई के सिलेंडर की धनराशि बैंक में आएगी।
उपभोक्ताओं के खाते में चार से ट्रांसफर होगी धनराशि
उज्ज्वला योजना के जो भी उपभोक्ता हैं, उनके बैंक खाते में सिलेंडर खरीदने के लिए चार अप्रैल से धनराशि ट्रांसफर होनी शुरू की जाएगी। यानी अभी दो दिन उपभोक्ताओं को सिलेंडर लेने के लिए इंतजार करना होगा जब बैंक सिलेंडर को रुपए आ जाएं, तभी अपना सिलेंडर बुक कराएं।
कनेक्शन से मोबाइल नम्बर कराएं अपडेट
उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर गैस कनेक्शन से अपडेट करवा लें। उस नंबर को तीन महीने तक बंद नहीं करना है क्योंकि उसी मोबाइल नंबर के माध्यम से ही गैस बुकिंग होगी। डिलीवरी संबंधी जो भी जानकारियां होंगी, मोबाइल पर मैसेज के जरिये भेजी जाएंगी। उसी नम्बर पर बैंक खाते में जमा निकासी का मैसेज आएगा।
24 घंटे चलेगा अब गैस रिफलिंग प्लांट
उज्जवला योजना के फ्री गैस सिलेंडर देने के चलते 50 फ़ीसदी सिलेंडरों की डिमांड बढ़ जाएगी। इसको देखते हुए परसाखेड़ा स्थित गैस प्लांट के अधिकारियों ने 24 घंटे प्लांट चलाने की परमिशन ले ली है जिससे गैस की किल्लत न हो। उपभोक्ताओं को गैस पर्याप्त मात्रा में मिलती रहे।
नोडल अफसर की बात
रजनीश कुमार का कहना है, बरेली में साढ़े तीन लाख महिला उपभोक्ताओं को उज्ज्वला योजना के तहत अप्रैल, मई और जून हर महीने एक सिलेंडर फ्री दिया जाएगा। सरकार की ओर से उपभोक्ता के खाते में पैसे आएंगे। उपभोक्ता उसे बैंक से निकाल कर संबंधित एजेंसी पर देगा, तभी यह सिलेंडर मिलेगा। उपभोक्ता अपने गैस कनेक्शन से मोबाइल नंबर को अपडेट करा लें, जिससे समस्त जानकारियां मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलती रहें।
गैस पर्याप्त मात्रा में है। उपभोक्ताओं को सिलेंडर की सप्लाई समय पर मिलती रहेगी। इसलिए अपील है कि उज्जवला योजना के उपभोक्ता तभी एजेंसी पर आएं। जब उनके बैंक खाते में पैसा आ जाएं। बेवजह एजेंसी पर भीड़ न लगाएं।
अंजू सिंह, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की अध्यक्ष
