ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशड्रम फटने से हिला जंक्शन, महिला रेल यात्री बेहोश

ड्रम फटने से हिला जंक्शन, महिला रेल यात्री बेहोश

जहां एक ओर डीजीपी पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग ले रहे थे, वहां से पांच सौ मीटर दूर जंक्शन हनुमान मंदिर के पास ड्रम फटने से जंक्शन हिल गया। तेज धमाका हुआ। जिससे एक महिला बेहोश हो गई। सर्कुलेटिंग एरिया...

ड्रम फटने से हिला जंक्शन, महिला रेल यात्री बेहोश
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSat, 24 Mar 2018 02:03 AM
ऐप पर पढ़ें

जहां एक ओर डीजीपी पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग ले रहे थे, वहां से पांच सौ मीटर दूर जंक्शन हनुमान मंदिर के पास ड्रम फटने से जंक्शन हिल गया। तेज धमाका हुआ। जिससे एक महिला बेहोश हो गई। सर्कुलेटिंग एरिया में भगदड़ मच गई। आरपीएफ-जीआरपी मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट को बुलाया गया। सैंपल लिये गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।। महिला यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार की रात करीब पौने आठ बजे की घटना है। जंक्शन पर मल्टी कॉप्लैक्स का निर्माण चल रहा है। उसके सामने ही हनुमान मंदिर से बीस कदम पश्चिम में तेज धमाका हुआ। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई यात्री चोटिल हुए, जबकि एक महिला यात्री धमाके की आवाज से बेहोश हो गई। धमाका सुनते ही आरपीएफ और जीआरपी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। वहां देखा तो एक प्लास्टिक का ड्रम फटा हुआ पड़ा था। वहां पास में एक महिला बेहोश पड़ी थी। जबकि उसका देवर वीरेश उसे उठाने का प्रयास कर रहा था। यात्री इधर-उधर भाग रहे थेञ आरपीएफ ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस लाइन से फील्ड यूनिट पहुंची। हालांकि ड्रम खाली था। उसमें से स्प्रिड जैसी महक आ रही है। फील्ड यूनिट से सैंपल लिया है। जांच के बाद ही पता चलेगा ड्रम में क्या भरा था। ड्रम को जीआरपी थाने उठाकर ले आई। महिला यात्री मीना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भागों फटा है बम

ड्रम फटने का इतनी तेज धमाका हुआ कि वहां मौजूद लोग समझे आज बम फटा है। भागो-भागो की आवाज सुनाई दे रही थी। कुछ यात्री उठते-गिरते नजर आ रहे थे। चीख पुकार मची थी। यात्रियों ने यह नहीं देखा क्या फटा है। कुछ लोग बम तो कुछ सिलेंडर फटना बता रहे थे। किसी ने तंदूर फटना बताया। लेकिन जब आरपीएफ-जीआरपी पहुंची तो वहां प्लास्टिक का ड्रम फटा हुआ पड़ा था।

आरपीएफ-जीआरपी जांच में जुटी

जंक्शन हनुमान मंदिर से पुलिस लाइन की दूरी करीब 500 मीटर होगी। वहां डीजीपी मीटिंग ले रहे थे। जिले की पुलिस की नजर क्राइम मीटिंग पर टिकी थी। इसी बीच जंक्शन के पास धमाका हुआ। हालांकि जहां पर ड्रम फटा था। वह स्थान सुभाषनगर थाना क्षेत्र में आता है। लेकिन जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर टीपी सिंह ने पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी।

खाना खा रहे थे भाभी-देवर

क्योलड़िया थाना के गांव अंबरपुर निवासी मीना पत्नी धर्मवीर बरेली किसी काम से आईं थीं। उनके साथ बदायूं का रहने वाला उनका देवर वीरेश भी था। वीरेश का कहना था, क्योलड़िया जाने में देर हो गई, इसलिए रात बिताने को बरेली जंक्शन पहुंच गए। हनुमान मंदिर पास एक ठेले पर खाना खा रहे थे, वहां पास में खाली ड्रम रखा था। बहुत ही तेज धमाका हुआ। वह धमाका सुनकर ठेले के नीचे दुबक गए, भाभी मीना वहीं बेहोश होकर गिर गई। लोग भाग रहे थे , जैसे बम फटा हो।

ड्रम में क्या था, पता नहीं

जंक्शन मल्टी कॉप्लैक्स का निर्माण चल रहा है। जीआरपी का कहना है, पानी भरने को ठेकेदार के आदमी ड्रम को लेकर आए होंगे। ड्रम के ऊपर का ढक्कन नहीं खोला। जिससे ड्रम में गैस बन गई। गैस बनने से ड्रम फटा। एक साइड पूरी तरह से खुल गई। ऊपर का भी हिस्सा फट गया। जांच अधिकारी कहते हैं, संभवता स्प्रिट वाला ड्रम है। अब जांच के बाद ही पता चलेगा। उस ड्रम में कौन सा केमिकल रखा गया था, जिससे गैस बनने से ड्रम फटा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें