Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDramatic Performance of Dasharath s Death in Ramleela Highlights Father-Son Bond
राम के वियोग में दशरथ ने त्यागे प्राण
Bareily News - बरसेर। पुराने शिव मंदिर पर चल रही रामलीला में भगवान राम के वन जाने के बाद पुत्र वियोग में दशरथ ने प्राण त्याग दिए।
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 16 Sep 2025 05:26 AM

बरसेर। सोमवार को कलाकारों ने रामलीला में दशरथ मरण की लीला का मंचन किया, जब कैकेई के वरदान में राम को 14 वर्ष का वनवास मांगा तभी से दशरथ असहाय हो गए। राम पिता के वचन का पालन करते हुए लक्ष्मण और सीता के साथ वन चले गए राम के जाने के बाद दशरथ ने पुत्र वियोग में प्राण त्याग दिए। इस दौरान नन्हे वर्मा, भमानी राम, बद्री प्रसाद, रामपाल, रूपकिशोर वर्मा, विजयपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




