अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, डाक्टर की मौत
Bareily News - अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, डाक्टर की मौत अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, डाक्टर की मौत

नवाबगंज। बाइक से घर जा रहे डॉक्टर की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया।
पश्चिम बंगाल के नादिया के मगनापुर थाना क्षेत्र के बाघाडांगा गांव का शकुन्तो हलधर (30 वर्ष) हिमकरा गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। वह लावाखेड़ा तालिब हुसैन गांव में अपना निजी क्लीनिक चलाता था। शनिवार रात वह बाइक से अपने घर हिमकरा जा रहा था। सेंथल-जादोपुर मार्ग पर दियोरनिया गांव के पास तेज गति वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।