Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDM Inspects Harungala Shelter Urges Promotion for Winter Relief

खाली पड़ा हरुनगला में 100 बेड का रैन बसेरा

Bareily News - हरुनगला में 100 बेड की क्षमता वाले रैन बसेरे का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है। डीएम ने अधिकारियों को प्रचार-प्रसार करने और रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 31 Dec 2024 01:50 AM
share Share
Follow Us on

हरुनगला में 100 बेड की क्षमता वाले रैन बसेरे का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। सर्दियों में किसी भी दिन पांच से अधिक व्यक्तियों ने रात नहीं गुजारी है। सोमवार को डीएम ने अधिकारियों को प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रैन बसेरे का बोर्ड लगाने को कहा। सोमवार दोपहर को अचानक डीएम रविंद्र कुमार हरुनगला के रैन बसेरे में पहुंच गए। डीएम ने विस्तर और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। ठहरने वाले लोगों के एक सप्ताह का रिकॉर्ड देखा। ज्यादातर दिन सिर्फ दो-दो लोग ही ठहरे मिले। डीएम ने इस पर नाराजगी जताई। रैन बसेरे के निर्माण पर इतनी रकम खर्च करने के बाद जरूरतमंदों को लाभ न मिलने पर नाराजगी जताई। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरे की जानकारी के साथ बोर्ड लगाने को कहा। डीएम ने रैन बसेरे में गरम पानी के बारे में पूछताछ की। लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कराने के बारे में अधिकारियसों से बात करने को कहा। डीएम ने कहा कि ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। डीएम ने अधिकारियों को लगातार रैन बसेरों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम छाटी बिहार के रैन बसेरे का भी जायजा लिया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला आदि प्रमु़ख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें