ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूनिवर्सिटी को 15 जून तक डिजिटल लॉकर का अल्टीमेटम

यूनिवर्सिटी को 15 जून तक डिजिटल लॉकर का अल्टीमेटम

नेशनल अकादमिक डिपोजेटरी को तैयार करने में रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी बुरी तरह पिछड़ गई है। लखनऊ में हुई उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में रुहेलखंड विश्वविद्यालय को 15 जून तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया...

यूनिवर्सिटी को 15 जून तक डिजिटल लॉकर का अल्टीमेटम
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीFri, 01 Jun 2018 12:22 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल अकादमिक डिपोजेटरी को तैयार करने में रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी बुरी तरह पिछड़ गई है। लखनऊ में हुई उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में रुहेलखंड विश्वविद्यालय को 15 जून तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

डिजिटल इंडिया के तहत मोदी सरकार ने नेशनल अकादमिक डिपोजेटरी के मॉडल को आगे बढ़ाया है। इसके बनने से डिजिटल लॉकर का मिशन पूरा होगा। इससे सभी शैक्षिक संस्थान छात्रों को डिजिटल लॉकर में मार्कशीट और सर्टिफिकेट दे सकेंगे। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी एनएसडीएल और सीडीएसएल वेंचर्स लिमिडेट को दी है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को भी 15 अप्रैल तक यह काम पूरा करके देना था। मगर यहां इसका काम अटका हुआ है। बैठक में शामिल होने गए परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश कुमार ने बताया कि 15 जून तक नेशनल अकादमिक डिपोजेटरी का काम पूरा किया जाएगा। इससे जुड़ी तमाम बाधाओं को अब खत्म किया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें