ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशुभारंभ के दिन दीपोत्सव मेले में सुनसान पड़े रहे स्टॉल

शुभारंभ के दिन दीपोत्सव मेले में सुनसान पड़े रहे स्टॉल

नगर पालिका परिषद फरीदपुर की ओर से गुरूवार को सीएएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान में विकास दीपोत्सव मेले का आयोजन किया...

शुभारंभ के दिन दीपोत्सव मेले में सुनसान पड़े रहे स्टॉल
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 28 Oct 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदपुर। संवाददाता

नगर पालिका परिषद फरीदपुर की ओर से गुरूवार को सीएएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान में विकास दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया। मेले में लगाए गए स्टालों पर व्यापारी नहीं पहुंचे।

गुरुवार को सीएएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल एवं चेयरमैन पूनम गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विकास दीपोत्सव मेले का शुभारंभ किया। शिक्षक अशोक कुमार शर्मा ने संस्कृत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया, साथ ही मतदाता जागरूकता गीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनगर की प्रतिक्षा एवं खुशी के द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपनी सुरक्षा में प्रयोग होने वाले योगासनों को करके दिखाया। जागरूकता रैली को डॉ. श्याम बिहारी लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में भाजपा नेत्री कृति कश्यप, कुंवर महाराज सिंह, एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ आरके मिश्र, पालिका ईओ डॉ. नवनीत गंगवार, पूर्व चेयरमैन हरिओम गुप्ता आदि थे। संचालन वरिष्ठ शिक्षक अनुज शर्मा ने किया।  28 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक मेले के आयोजन में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें