Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDemand to run bulldozers on the houses of attackers of Ram devotees
रामभक्तों के हमलावरों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग

रामभक्तों के हमलावरों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग

संक्षेप: Bareily News - प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में घर के सामने आतिशबाजी कर रहे रामभक्तों पर हमला करने के वाले आरोपी फरार हो गए हैं। लोगों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर...

Fri, 26 Jan 2024 02:30 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बरेली
share Share
Follow Us on

सिरौली/बरसेर।
प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में घर के सामने आतिशबाजी कर रहे रामभक्तों पर हमला करने के वाले आरोपी फरार हो गए हैं। लोगों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। सीओ मीरगंज डॉ. दीपशिखा ने मामले की जांच की और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बुधवार शाम मोहल्ला घेर के वरूण रस्तोगी अपने बच्चों के साथ पटाखे जला रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के छह लोगों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया और पूरे परिवार को पीटकर घायल कर दिया। उन्हें बचाने आए युवक की सोने की चेन खींचकर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने छह साबेज, कयूम, सुहैल, दानिश, वसीम और सुहाना पर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। दो समुदायों में तनाव की स्थिति देखकर मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। गुरुवार को सीओ मीरगंज दीपशिखा अहिवरन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की, सीसीटीवी कैमरे खंगाले साथ ही घटनास्थल का नक्शा आदि तैयार कराया।

घटना से नगर के व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का आरोप है कि कुछ अराजकतत्व शाम होते ही समूह में निकलते हैं। बाइक पर स्टंट करते हुए व्यापारियों में दहशत बनाने का प्रयास करते हैं। हिन्दू जागरण मंच के तुलसी हिन्दू तथा योगेश चौहान निवासी धनौरा गौरी ने बरेली पुलिस को एक्स कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।