ट्रेनों के ठहराव को रेल मंत्री को लिखा पत्र
संक्षेप: Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी, नगर के भिटौरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की मांग अब सरकार तक पहुंच गई है। युवा अंतर्राष्ट्रीय

फतेहगंज पश्चिमी। नगर के भिटौरा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की मांग अब सरकार तक पहुंच गई है। युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने लखनऊ में प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भिटौरा स्टेशन पर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, हावड़ा मेल व लखनऊ मेल के ठहराव की को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। आशीष अग्रवाल ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी, शाही, शेरगढ़, शीशगढ़ व आसपास के सौ से अधिक गांवों की करीब डेढ़ लाख आबादी को इन ट्रेनों के ठहराव से लाभ मिलेगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




