Delhi Crime Branch Raids Drug Traffickers Homes in Faridpur After Major Heroin Bust दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फरीदपुर में तस्करों के घर मारा छापा, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsDelhi Crime Branch Raids Drug Traffickers Homes in Faridpur After Major Heroin Bust

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फरीदपुर में तस्करों के घर मारा छापा

Bareily News - फरीदपुर में चार करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की। तस्कर फरार हो गए, लेकिन उनकी संपत्तियों पर नोटिस चस्पा किए गए। पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 20 Aug 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फरीदपुर में तस्करों के घर मारा छापा

फरीदपुर। चेकिंग के दौरान चार करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की आईएससी टीम ने फरीदपुर में तस्करों के घर छापे मारे। हालांकि तस्कर फरार हो गए। क्राइम ब्रांच टीम ने दो तस्करों के यहां नोटिस चस्पा किए हैं। दिल्ली पुलिस ने फरीदपुर पुलिस को तस्करों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली के चाणक्यपुरी में 12 अगस्त को चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच ने फरीदपुर के मोहल्ला भूरेखां गौंटिया निवासी मंसूर को दो किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत चार करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस पूछताछ में मंसूर ने मोहल्ला ऊंचा के कई तस्करों के नामों का खुलासा किया।

इस पर मुकदमे में उन्हें भी नामजद किया गया। मंगलवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई विकास सोलंकी टीम के साथ फरीदपुर पहुंचे। उन्होंने मोहल्ला ऊंचा में जुनैद, कासिम मंसूरी और अखलाक के घर पर दबिश दी, लेकिन सभी आरोपी घर से फरार हो गए। इसके बाद टीम ने जुनैद, कासिम और अखलाक के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए। फरीदपुर पुलिस के मुताबिक जुनैद पहले भी देहरादून में तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है, जबकि कासिम मसूरी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है। वहीं अखलाक कॉलोनाइजर है। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा। फरीदपुर के तस्कर के यहां झारखंड से आ रही स्मैक बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने फरीदपुर के बीसलपुर रोड निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसने दिल्ली पुलिस को बताया कि पढेरा गांव के रहने वाले एक तस्कर ने फरीदपुर के बक्सरिया मोहल्ला में मकान बना लिया है। उसके यहां झारखंड से स्मैक की खेप आती है। वह स्मैक छोटे तस्करों को बेची जा रही है। पढेरा के प्रधान सईद खां उर्फ छोटे के जेल जाने के बाद उसी ने तस्करी का धंधा संभाल रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।