ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपंचायती चुनाव में वोट न देने पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला

पंचायती चुनाव में वोट न देने पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला

पंचायती चुनाव में वोट न देने पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया। इसकी शिकायत पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस में की है। मीरगंज के सैंजाना निवासी सूरज पाल ने...

पंचायती चुनाव में वोट न देने पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 28 Apr 2021 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

पंचायती चुनाव में वोट न देने पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया। इसकी शिकायत पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस में की है।

मीरगंज के सैंजाना निवासी सूरज पाल ने बताया कि सोमवार को रात लगभग साढ़े सात बजे वह अपने दादा नेतराम के घर के सामने बैठे हुये थे।

इसी दौरान घर के गांव के ही पंचायती चुनाव में खड़े होने वाले दबंग प्रत्याशी के साथ कुछ लोग आये और गालियां देने लगे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों के पास अवैध हथियार भी थे और कह रहे थे कि सभी ने उन्हें वोट दिया है। सिर्फ उसने और उसके परिवार ने नहीं दिया और हमला कर दिया। इस दौरान उसके चाचा बचाने आये तो आरोपियों ने उनपर तलवार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। पीड़ित परिवार की औरतो से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। जिसके बाद चीख पुकार सुन आस पास के लोग आ गये और गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गये। इस मामले की शिकायत उन्होंने थाने में की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिसके कारण उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े