साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए एक लाख
Bareily News - साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से लगभग एक लाख रुपये चुरा लिए। बारादरी थाना में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं, एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। यह घटनाएं सुरक्षा की कमी और साइबर...

साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से करीब एक लाख रुपये उड़ा लिए। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीलीभीत बाईपास पर आरपी इंक्लेव निवासी हिमांशु कश्यप का कहना है कि 20 जुलाई की रात अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके उनके खाते से करीब एक लाख रुपये उड़ा लिए। इस मामले में साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत के बाद थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा सिविल लाइंस की रहने वाली मोनिका रे का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से करीब 50 हजार रुपये उड़ा लिए गए।
वह 28 अगस्त को केनरा बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गई थीं। इसी दौरान चार-पांच लड़के वहां आ गए और मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में उनके खाते से दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों से करीब 50 हजार रुपये निकाल लिए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




