ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबमियाना-बरेली के बीच ओएचई में दौड़ेगा करंट, होगा ट्रायल

बमियाना-बरेली के बीच ओएचई में दौड़ेगा करंट, होगा ट्रायल

इज्जतनगर मंडल अपने सभी रेल सेक्शन में ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक ) लाइन बिछाने का युद्ध स्तर पर काम करवा रहा है। जल्द ही बदायूं से बरेली तक ओएचई लाइन का ट्रायल होगा। संबंधित कंपनी रेल सुरक्षा आयुक्त के...

बमियाना-बरेली के बीच ओएचई में दौड़ेगा करंट, होगा ट्रायल
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 01 Jun 2020 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

इज्जतनगर मंडल अपने सभी रेल सेक्शन में ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक ) लाइन बिछाने का युद्ध स्तर पर काम करवा रहा है। जल्द ही बदायूं से बरेली तक ओएचई लाइन का ट्रायल होगा। संबंधित कंपनी रेल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में लाइन में करंट दौड़ा कर इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर देखेंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल में ओएचई लाइन बिछाने के लिए दो कंपनियां पिछले करीब डेढ़ साल से कार्य कर रही हैं। कासगंज से बदायूं, बदायूं से बरेली, बरेली से भोजीपुरा, भोजीपुरा से पीलीभीत और लालकुआं तक लाइन बिछाई जा रही है। इसमें कासगंज से बदायूं तक काम कंप्लीट करके ट्रायल करके देख लिया गया है। बमियाना तक बिजली तार लाइन पूरी फीट की जा चुकी है। बमियाना से बरेली तक कुछ काम शेष है, जो पूरा कर ट्रायल करने की तैयारी चल रही है।

इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि बमियाना से बरेली के बीच ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही कंपनी ट्रायल करेगी। भोजीपुरा पीलीभीत और लालकुआं में भी तेजी से कार्य को पूरा कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें