ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमाता-पिता को खोने वाले मासूमों को सदमे से उबार रहे काउंसलर

माता-पिता को खोने वाले मासूमों को सदमे से उबार रहे काउंसलर

कोरोना के संक्रमण से माता-पिता को खोने वाले मासूम मानसिक दवाब में हे मदद बच्चों से मिलकर उनके मानसिक तौर पर मजबूत बनाने की कोशिश हो रही फोन पर...

माता-पिता को खोने वाले मासूमों को सदमे से उबार रहे काउंसलर
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 13 Jun 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना ने कई मासूमों को अनाथ बना दिया। कुछ बच्चों के माता-पिता दोनों को छीन लिया तो कुछ बच्चों के मां और पिता में से एक कोरोना संक्रमण से हार गए। ऐसे 32 बच्चे प्रशासन ने चिह्नित किए हैं, जो अनाथ हो गए। मासूम सदमे में हैं। महिला कल्याण विभाग के काउंसलर उनको सदमे से उबारने में मददगार बने हैं।

महिला कल्याण विभाग ने अपने विभाग के काउंसलरों को बच्चों की काउंसलिंग की जिम्मेदारी दी है। बच्चों के घरों पर जाकर काउंसलिंग की जा रही है। कुछ बच्चों को काउंसलर अपने ऑफिस बुला रहे हैं। ऑफिस में उनकी काउंसलिंग की जा रही है। बच्चों के दोस्त बनकर उनको सदमे से निकालने की कोशिश की जा रही है। काउंसलर ने बच्चों के परिवार वालों के मोबाइल नंबर ले लिए हैं। रोजाना मासूमों को फोन करके उनसे बात भी कर रहे हैं। बच्चे अपने मन की बात काउंसलर से शेयर करने लगे हैं।

--

माता-पिता की मौत के बाद कई बच्चे सदमे में हैं। हमने अपने विभाग के काउंसलर को बच्चों की काउंसलिंग की जिम्मेदारी दी है। काउंसलिंग के जरिए बच्चों को सदमे से उबारने में मदद मिल रही है।- नीता अहिरवार, डीडी महिला कल्याण

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें