मीरगंज में बेकाबू हुआ कोरोना, 69 नए मरीज मिले
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। संक्रमण तहसील क्षेत्र के गांवों में तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को सीएचसी में 179 लोगों...

मीरगंज। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। संक्रमण तहसील क्षेत्र के गांवों में तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को सीएचसी में 179 लोगों की एंटीजन एवं 57 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुईं। जांच में 69 कोरोना के नए मरीज मिले। नए संक्रमितों की यह सबसे अधिक संख्या है।
इनमें एक मरीज को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। कस्बे में नौ, डीएसएम शुगर में एक एवं पीएनबी रामपुर में चार संक्रमित मिले हैं। गांव ठिरिया खुर्द व दिवना में छह छह मरीज मिले हैं। अन्य संक्रमित गांव बहादुरपुर, सिंधौली, पहुंचा, गुलड़िया, वंशीपुर, लभेड़ा, गहबरा, हुरहुरी, सुजातपुर, नथपुरा, नगरिया सादात, बहरोली, रेतीपुरा, धनेली, हल्दी खुर्द, नौगवां, सैंजना, भगौतीपुर, पैगानगरी, रामनगर, व बरेली के विलय धाम, मालगोदाम, सुभाषनगर, सैनिक कालौनी के हैं। फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी में 71 लोगों की जांच हुई। जांच में 22 लोग कोरोना के नए मरीज मिले।
