ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनीम पत्ते तोड़ने को लेकर विवाद, तीन घायल

नीम पत्ते तोड़ने को लेकर विवाद, तीन घायल

च्चे के द्वारा नीम के पत्ते तोड़ने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर महिला सहित तीन लोग घायल हो...

नीम पत्ते तोड़ने को लेकर विवाद, तीन घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 25 Aug 2022 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बच्चे के द्वारा नीम के पत्ते तोड़ने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। गांव किशनपुर जायदपुर के चंद्रपाल की पत्नी लालवती ने बताया कि वह और उसका बेटा बुधवार की शाम लगभग छह बजे अपने खेत पर बकरियों के लिए पेड़ से नीम के पत्ते तोड़ रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आकर मारपीट करने लगे और महिला के साथ बुरी तरह मारपीट कर खींच कर ले जाने लगे चीख-पुकार सुनकर महिला के पति एवं देवर पहुंचे तो उनको भी लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

एसआई महिपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है मेडिकल को भेज दिया है, कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें