ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशटिड्डी दल से निपटने को बनाया गया नियंत्रण कक्ष

टिड्डी दल से निपटने को बनाया गया नियंत्रण कक्ष

लॉकडाउन के बीच शुरू हुए टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए गुरुवार को जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया। इसके साथ ही किसानों की सहूलियत को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। कृषि...

टिड्डी दल से निपटने को बनाया गया नियंत्रण कक्ष
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीThu, 28 May 2020 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के बीच शुरू हुए टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए गुरुवार को जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया। इसके साथ ही किसानों की सहूलियत को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। कृषि विभाग के अधिकारी भी संभावित खतरे को देखते हुए टिड्डी दल की पल-पल के मूवमेंट पर नजर रखेंगे।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया प्रदेश में सोनभद्र और झांसी में टिड्डियों के हमले के बाद बचाव के इंतजाम तेज किए गए हैं। इसके तहत विकास भवन स्थित जिला कृषि रक्षा अधिकारी के ऑफिस में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष में बैठा स्टाफ टिड्डियों के संभावित खतरे से निपटने के लिए उपाय करेगा। विभाग की ओर से किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0581-2425327 जारी किया गया है। इस नंबर पर किसान सुबह 9 से शाम 6 बजे तक टिड्डियों के हमले की सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा 9312849249, 9368827248, 8765596452, 6397933212, 9758629515, इन नंबरों पर कॉल कर भी हमले की सूचना दी जा सकती है।

बचाव के करेंगे उपाय

टिड्डियों के संभावित हमले को देखते हुए एडीएम प्रशासन ने भी पत्र जारी कर व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने को कहा है। पत्र में टिड्डी दल के हमले से बचाव के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से करने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें