ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसीनियर सिटीजन पर भड़के एडीआरएम प्रभु से शिकायत

सीनियर सिटीजन पर भड़के एडीआरएम प्रभु से शिकायत

रिटायर रेल कर्मचारी एसपी सिंह और आरपी पाल ने एडीआरएम इज्जतनगर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत रेल मंत्री सुरेश प्रभु और डीआरएम निखिल पांडेय से की गई है। दोनों सीनियर सिटीजन का कहना है,...

सीनियर सिटीजन पर भड़के एडीआरएम प्रभु से शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 27 Aug 2017 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

रिटायर रेल कर्मचारी एसपी सिंह और आरपी पाल ने एडीआरएम इज्जतनगर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत रेल मंत्री सुरेश प्रभु और डीआरएम निखिल पांडेय से की गई है। दोनों सीनियर सिटीजन का कहना है, अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह और संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। डीआरएम ऑफिस के बाहर दो-दिन के बाद धरना देंगे। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएश के महासचिव एसपी सिंह और सचिव आरसी पाल का कहना है, 22 अगस्त को करीब सवा बजे वह दोनों पदाधिकारी कुमारी विभा अचर्जी की पेंशन के संबंध में एडीआरएम इज्जतनगर से मिलने गए। आरोप, एडीआरएम ने पूछा, आप लोग किस विभाग से रिटायर हुए हो। जब उन्होंने कहा, इंजीनियरिंग विभाग से। यह सुनकर एडीआरएम भड़क गए। बोले- इंजीनियरिंग विभाग चोर-डकैतों का है। कई अपशब्द भी बोले। कहा, आप लोग यहां से जा सकते हो। जिस संबंध में शिकायत करने गए थे, उस मामले को एडीआरएम ने सुना ही नहीं। इससे एसोसिएशन के सीनियर सिटीजन सदस्यों में बेहद ही आक्रोश है। आरएसपी का कहना है, एडीआरएम का व्यवहार सही नहीं था। अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इस मामले की रेल मंत्री से शिकायत की गई है। अगर कार्रवाई नहीं होगी तो दो दिन के बाद डीआरएम आफिस में एसोसिएशन के पदाधिकारी धरना देंगे। बयान 40-50 साल पुराना पेंशन का मामला है। जिसमें अब कुछ नहीं हो सकता है। एडीआरएम पर अभद्र व्यवहार का जो आरोप लगा है। वह निराधार है। एडीआरएम ने किसी से गालीगलौज नहीं किया। बल्कि एसोसिएशन के दोनों पदाधिकारियों को समझाकर भेजा था। - राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर रेल मंडल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें