ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशऑक्सीजन के साथ सैनिटाइजर छिड़काव की मची होड़

ऑक्सीजन के साथ सैनिटाइजर छिड़काव की मची होड़

शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज में ऑक्‍सीजन की कमी से परेशानी हो रही है। अब संक्रमण से बचाव में सैनिटाइजर कराने की भी होड़ मच गई है। ऐसे...

ऑक्सीजन के साथ सैनिटाइजर छिड़काव की मची होड़
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSat, 24 Apr 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज में ऑक्‍सीजन की कमी से परेशानी हो रही है। अब संक्रमण से बचाव में सैनिटाइजर कराने की भी होड़ मच गई है। ऐसे में कच्चे माल की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है। नगर निगम कंट्रोल रूम से लेकर अधिकारियों के पास भी कॉल कर सैनिटाइजर की मांग हो रही

कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर में कोरोना की रोकथाम के लिए नगर निगम ने सैनिटाइजर से केमिकल का छिड़काव अभियान को तेज कर दिया है। नगर निगम के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कंटेनमेंट क्षेत्रों के साथ ही संपूर्ण शहर के गली-मोहल्लों, झुग्गी बस्तियों, कालोनियों, परिसरों आदि में व्यापक सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। कंटेनमेंट क्षेत्रों समेत शहर में वाटर टैंकर, छोटी बड़ी स्प्रे मशीनों, स्प्रीलिंकर्स से सीवेज क्लीनिंग मशीनों से सेनेटाइजर का छिड़काव अभियान तेज कर दिया है। लोग लगातार सैनिटाइजर की डिमांड कर रहे है। लोगों की डिमांड को पूरा करने में नगर निगम को दिक्कत आ रही है।

नगरायुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि जोन स्तर पर उपलब्ध कराए गए वाहनों, ऑटोमैटिक एवं हाथ से चलने वाली मशीनों के जरिए सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। साथ ही लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। सैनिटाइजर के लिए फोन कर रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें