Cloth Merchant Attacked and Robbed of 20 000 Rupees and Mobile by Rival Shopkeeper उधार के रुपयों को लेकर दुकानदारों में मारपीट, रुपए व मोबाइल छीनने का आरोप, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCloth Merchant Attacked and Robbed of 20 000 Rupees and Mobile by Rival Shopkeeper

उधार के रुपयों को लेकर दुकानदारों में मारपीट, रुपए व मोबाइल छीनने का आरोप

Bareily News - भमोरा। कपड़ा बिक्रेता को रास्ते में रोककर दूसरे दुकानदार ने उधार के मांगते हुए मारपीट की। आरोप है कि उसकी जेव से बीस हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। मामल

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 31 Dec 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on
उधार के रुपयों को लेकर दुकानदारों में मारपीट, रुपए व मोबाइल छीनने का आरोप

भमोरा। कपड़ा विक्रेता को रास्ते में रोककर दूसरे दुकानदार ने उधार मांगते हुए मारपीट की। आरोप है कि उसकी जेब से 20 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। मामले की तहरीर दी गई है।

गांव देवचरा के विकास गुप्ता ने बताया कि उसकी देवचरा बल्लिया मोड़ पर फूल मंडी के पास कपड़े की दुकान है। रविवार को वह दुकान बंदकर देर शाम घर जा रहा था। दुकान से कुछ दूर दबंग साथियों के साथ मिला, जिसने बर्फ लेने को उधार के रुपये देने को कहा। तभी उसने सुबह-हिसाब करने की बात कही। इस पर उसने मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर आये उसके बड़े भाई अरुण को भी पीट दिया। आरोप है कि इस दौरान जेब में रखे 20 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया। मामले की तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक भूपेश कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर दी है, जांच कराईं जा रही है। मामला सही पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।