ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशछात्रों की सुरक्षा को जागी बाल कल्याण समिति

छात्रों की सुरक्षा को जागी बाल कल्याण समिति

बाल कल्याण समिति बरेली ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किये हैं। निर्देश के बाद डीआईओएस ने सभी स्कूलों में सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने को कहा है। साथ में सुरक्षा संबंधी निर्देश...

छात्रों की सुरक्षा को जागी बाल कल्याण समिति
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 01 Aug 2018 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बाल कल्याण समिति बरेली ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किये हैं। निर्देश के बाद डीआईओएस ने सभी स्कूलों में सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने को कहा है। साथ में सुरक्षा संबंधी निर्देश दीवारों पर लिखवाने का आदेश जारी किया है।

बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ डीएन शर्मा ने पत्र भेजकर कहा है कि स्कूल-कॉलेजों में अक्सर बालक बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसमें संबंधित संस्था के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारियों की जवाबदेही बनती है। इससे समाज में एक नकारात्मक संदेश भी जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों और अभिभावकों के लिए एक चेक लिस्ट तैयार की गई है। यह चेक लिस्ट स्कूल में ऐसे स्थान पर लगाई जाए जहां से सभी उसे आसानी से पढ़ सकें। डीआईओएस डॉ अचल कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। चेक लिस्ट सभी स्कूलों को भेज दी गई है। स्कूलों को पालन करने का निर्देश दिया गया।

चेकलिस्ट स्कूलों के लिए

0 सीसीटीवी कैमरे सही जगह लगे हो और काम कर रहे हो

0 स्कूल में आने वाले आउटसाइडर की इंट्री नियंत्रित हो

0 स्कूल बसों के ड्राइवर कंडक्टर का नियमित वेरिफिकेशन हो

0 टीचिंग स्टाफ के अलावा अन्य स्टाफ का भी वेरिफिकेशन हो

0 स्टाफ की मेंटल हेल्थ की नियमित रूप से जांच हो

0 अभिभावकों की तरफ से आए सुरक्षा संबंधी सुझाव पर अमल हो

0 टॉयलेट के पास सुरक्षा के पूरे इंतजाम हो

0 छोटे बच्चों को 3-4 के ग्रुप में टॉयलेट भेजें

अभिभावकों के लिए चेक लिस्ट

0 स्कूल संचालकों से सवाल पूछने में घबराएं नहीं 0 नॉन टीचिंग स्टाफ के वेरीफिकेशन दस्तावेज दिखाने की मांग करें

0 ड्राइवर कंडक्टर के पुलिस वेरिफिकेशन कराने पर जोर दें

0 स्कूल में देखें कि सीसीटीवी सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं

0 टॉयलेट के पास सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त करने के लिए कहे

0 अपने बच्चे को भी सुरक्षा को लेकर जागरूक बनाएं

0 स्कूल परिसर में सुरक्षा इंतजामों का खुद जायजा ले

0 सुरक्षा में खामी नजर आने पर स्कूल को सूचित करें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें