ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला 2 फरवरी से, मिलेंगी ये सुविधाएं

मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला 2 फरवरी से, मिलेंगी ये सुविधाएं

स्वास्थ्य विभाग आगामी 2 फरवरी से शुरू होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की तैयारी में जुट गया है। इसमे आयुर्वेद और होम्योपैथी के डाक्टर भी शामिल होंगे। साथ ही निजी डाक्टरों का सहयोग लेने के...

मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला 2 फरवरी से, मिलेंगी ये सुविधाएं
वरिष्ठ संवाददाता,बरेलीThu, 23 Jan 2020 11:34 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग आगामी 2 फरवरी से शुरू होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की तैयारी में जुट गया है। इसमे आयुर्वेद और होम्योपैथी के डाक्टर भी शामिल होंगे। साथ ही निजी डाक्टरों का सहयोग लेने के लिए आईएमए से बातचीत की जा रही है। आरोग्य स्वास्थ्य मेला अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया जाएगा। गांव-देहात और कस्बों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने बताया कि आरोग्य मेले में सभी केंद्र पर कम से कम 4 डाक्टर रहेंगे जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इसके साथ ही इलाके के मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इससे उनको चिकित्सा का अनुभव मिलेगा। मेले में एक आयुष चिकित्सक और मोबाइल यूनिट भी तैनात होगी।

आरोग्य स्वास्थ्य मेले की तैयारी

  • मेले में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, आरबीएसके की टीम रहेगी। वह लोगों के बीच योजनाओं का प्रचार करेगी।
  • मेले में ओपीडी की सुविधा होगी। मरीजों की जांच के साथ ही उनको दवाएं दी जाएंगी।
  • इसमें टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी दी जाएगी।
  • गर्भवती महिलाओं के लिए चलने वाली योजनाओं, संस्थागत प्रसव के बारे में बताया जाएगा।
  • पूर्ण टीकाकरण की जानकारी, तंबाकू निषेण का जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें