ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकान में टार्च से देखा कि ब्लूटूथ तो नहीं लगाए नीट के अभ्यर्थी

कान में टार्च से देखा कि ब्लूटूथ तो नहीं लगाए नीट के अभ्यर्थी

मेडिकल एंट्रेस नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) रविवार को बरेली के 14 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरीय जांच के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। छात्र-छात्राओं को मेटल...

मेडिकल एंट्रेस नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) रविवार को बरेली के 14 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरीय जांच के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। छात्र-छात्राओं को मेटल...
1/ 2मेडिकल एंट्रेस नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) रविवार को बरेली के 14 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरीय जांच के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। छात्र-छात्राओं को मेटल...
मेडिकल एंट्रेस नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) रविवार को बरेली के 14 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरीय जांच के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। छात्र-छात्राओं को मेटल...
2/ 2मेडिकल एंट्रेस नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) रविवार को बरेली के 14 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरीय जांच के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। छात्र-छात्राओं को मेटल...
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 06 May 2018 11:39 AM
ऐप पर पढ़ें

मेडिकल एंट्रेस नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) रविवार को बरेली के 14 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरीय जांच के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। छात्र-छात्राओं को मेटल डिटेक्टर से चेक करने के बाद अंदर भेजा गया।

सभी केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए हैं। अभ्यर्थियों के कान में टार्च की रोशनी से यह देखा गया कि कोई ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर तो नहीं आया है। अधिकतर छात्र ढीले कपड़े और चप्पलें ही पहनकर आये थे। छात्रों के जूते कक्ष के बाहर ही उतरवा दिए गए। अभ्यर्थियों को मोबाइल, नोजपिन, चेन, नेकलेस, पेंडेंट, बैज, ब्रूच, घड़ी, कोई भी मैटेलिक आइटम, पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, अंगूठी आदि लेकर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

मुख्य गेट से प्रवेश करने के बाद अंदर भी प्रवेश पत्र को बारीकी से जांचा गया। बरेली में 8786 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है।

इन केंद्रों पर है इंट्रेंस

अल्मा मातेर-600

आर्मी स्कूल-720

बीबीएल-780

बिशप कोनराड-540

डीपीएस-720

जिंगल बेल्स-480

केवी एयरफोर्स-480

केवी एनईआर-480

केवी जेआरसी-540

माधव राव-720

पद्मावती-720

सेक्त्रेड हार्ट्स-720

जीआरएम-720

वुडरो-488

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें