तालाब बन गई चौधरी तालाब की सड़क
Bareily News - चौधरी तालाब की मुख्य सड़क बुरी हालत में है। कीचड़ और जलभराव से लोग परेशान हैं, जिससे वाहन गिर रहे हैं। मोहल्ले के निवासी परेशानी का सामना कर रहे हैं, खासकर बीमारों और बच्चों के लिए। स्थानीय लोगों ने...

चौधरी तालाब की मुख्य सड़क बदहाल हो गई है। हालात ऐसे बने गए हैं कि ये सड़क अब दलदल जैसी नजर आ रही है। कीचड़, जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। वाहन और रिक्शा फिसलकर गिर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है। मोहल्ले के रहने वाले फैज मोहम्मद का कहना है काफी समय से रास्ता खराब होने के कारण रिश्तेदारों ने भी आना जाना कम कर दिया है। इन रास्तों से बीमारों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है। महिला और बुजुर्गों के सामने समस्या से जूझने में तमाम दुश्वारियां आती है। पम्मी खां वारसी ने बताया कि चौधरी तालाब दीप टेलर्स नगरीय प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र के पास से होलिका मंदिर तक जर्जर सड़क का निर्माण और शिवम कैरो कारखाना से लडडू के घर तक की गली की सड़क व सीवरलाइन निर्माण के लिए लोगों ने नगर निगम में शिकायत की थीं। सड़क बदहाल है और कभी रिक्शा पलटते है तो कभी बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। स्वाले नगर नवददिया, बड़ी मस्जिद से लेकर गोल्डन चिकन शॉप तक 90 मीटर की सड़क पर गड्ढे हो चुके है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।