ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशडा. अनूप के दम पर चंद्रलोक ने डीजी बजरंगी को हराया

डा. अनूप के दम पर चंद्रलोक ने डीजी बजरंगी को हराया

डा. अनूप के दम पर चंद्रलोक ने डीजी बजरंगी को हरायाडा. अनूप के दम पर चंद्रलोक ने डीजी बजरंगी को हराया डा. अनूप के दम पर चंद्रलोक ने डीजी बजरंगी को...

डा. अनूप के दम पर चंद्रलोक ने डीजी बजरंगी को हराया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 22 Jan 2023 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

आईएमए प्रीमियर लीग का शनिवार को गंगाशील आयुर्वेदिक कॉलेज कमुआ में भव्य आगाज हुआ। ओपीडी-ओटी में मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टरों ने क्रिकेट के मैदान पर अपना हुनर दिखाया और जमकर चौके-छक्के लगाए। 22 जनवरी को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता का आरंभ आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी ने चेयरमैन डॉ. रवीश अग्रवाल की गेंद पर बल्लेबाजी से किया। पहले दिन 16 टीमों के बीच कुल 8 लीग मैच खेले गए। चंद्रलोक अस्पताल की टीम ने डीजी बजरंगी को हराया। डॉ. अनूप आर्य को मैन आफ द मैच चुना गया। दिव्यांश गुप्ता के खेल के दम पर बेग लायंस ने बरेली एमआरआई को हरा दिया। वहीं डॉ. बीबी सिंह के खेल से ग्लोबल हास्पिटल ने ओजस्वी को मात दी। एसआरएमएस की टीम लीग मुकाबले में केयर अस्पताल पर भारी पड़ी। एपेक्स हास्पिटल ने अपने लीग मैच में चौधरी एक्सप्रेस को हराया। चंद्रकांति हास्पिटल ने नवोदय अस्पताल की टीम को और आरएमसीएच ने फोकस एमआरआई को हराया। आद्या अस्पताल को हराकर भास्कर अस्पताल टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी, डॉ. वागीश वैश्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें