Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily Newscase filed againest 7 in beating workers at religious place

धार्मिक स्थल पर मजदूरों से मारपीट में 7 पर मुकदमा

Bareily News - धार्मिक स्थल पर मीट खा रहे मजदूरों के साथ मारपीट व वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामज़द करते हुए सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो दिन पूर्व मजदूरों की पिटाई का वीडियो वायरल...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीSat, 1 June 2019 02:34 AM
share Share
Follow Us on
धार्मिक स्थल पर मजदूरों से मारपीट में 7 पर मुकदमा

धार्मिक स्थल पर मीट खा रहे मजदूरों के साथ मारपीट व वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामज़द करते हुए सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो दिन पूर्व मजदूरों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। जबकि धार्मिक स्थल पर मांस खाने के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सबूत के तौर पर वीडियो होने के बावजूद पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है।

नगर के मोहल्ला शेखूपुर में 28 मई को एक मकान के निर्माण कार्य में लगे कुछ मजदूर दोपहर के वक्त खाना खाने के लिए पास में ही धार्मिक स्थल में बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकों ने वहां पहुंचकर उनके टिफिन देखना शुरू कर दिए। टिफिन में मांस निकलने के बाद युवकों ने चारों मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को चौकी इंचार्ज सतेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। जांच के बाद पुलिस ने जग्गू उर्फ आदेश, संजू, मनीष व सनी को नामजद करते हुए 2-3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने मारपीट मे मामले में तो मुकदमा दर्ज कर लिया है। मगर धार्मिक स्थल पर मांस खाने के मामले में क्लीन चिट दे दी। मोहल्ले वालों का कहना है कि मोहल्ले वालों ने डायल 100 पर फोन करके सूचना दी थी मगर पुलिस ने शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया तो लोगों की भावनाएं आहत हईं और मीट खाने वालों से मारपीट की। मारपीट का मुकदमा जितना जरूरी था उससे भी ज्यादा जरूरी था कि धार्मिक भावनाएं भड़काने में धार्मिक स्थल पर मीट खाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाता। लोगों ने कहा कि जल्द ही आला अफसरों से शिकायत करके कार्रवाई की मांग करेंगे। लोगों ने यह भी बताया कि घटना से पहले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें