जमीन बेंचने के नाम पर ठगी करने वाले नौ लोगों पर केस
हाफिजगंज | एसएसपी के आदेश पर जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले नौ लोगों के खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज | 3 वर्ष पूर्व...

हाफिजगंज। एसएसपी के आदेश पर जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले नौ लोगों पर थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा निवासी नबी अहमद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया 5 वर्ष पूर्व कस्बा रिठौरा के मोहल्ला खाता निवासी गुड्डू यादव ने उसको सूरजपाल व अनोखे लाल पुत्रगण पोथीराम निवासी ग्राम खाता रिठौरा से यह कहकर मिलवाया था कि उक्त दोनों अपनी जमीन को बेंचना चाहते हैं। तब सूरजपाल व अनोखे लाल से गुड्डू की मौजूदगी में बातचीत की तो उक्त दोनों जमीन बेचने को तैयार हो गये। सूरजपाल ने 25 मई 2018 को व अनोखेलाल ने 18 जून 2018 को अपना हिस्सा बेचने को रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट किया। दोनों ने चार लाख रुपए भी बयाना के तौर पर प्राप्त किया। गुड्डू यादव ने भी अपनी कमिशन ले ली। 16 दिसम्बर 2020 को रजिस्टर्ड मुख्तारनामा लिख दिया लेकिन बैनामा नहीं किया। आरोप है कि उसके साथ धोखाधड़ी कर उसका लाखों रुपए हड़प लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि रेवती देवी, श्वेता गुप्ता, सर्वेश कुमार, खैरुन्निसा आदि उसे नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लॉट खरीदे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मंगलवार को थाना हाफिजगंज में गुड्डू यादव अनोखेलाल सूरजपाल रेवती देवी खैरुन्निसा , श्वेता गुप्ता सर्वेश कुमार समेत 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
