घने कोहरे में व्यापारी की कार की ट्रक से टक्कर हो हो गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। व्यापारी घायल हो गया।
कस्बा शीशगढ़ निवासी किराना व्यापारी लक्ष्मी राठौर व राजीव राठौर अपनी कार से आज सुवह लगभग 8 वजे अपनी किराना की दुकान ग्राम खजुरिया जनपद रामपुर को जा रहे थे कि गांव सिसौना के निकट इनकी कार घने कोहरे में सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई जिसमें दोनों व्यापारी भाई घायल हो गये और घायलों को तुरन्त इलाज को भेजा गया। कार छतिग्रस्त हो गई ट्रक गांव जाफरपुर निवासी रामप्रकाश का था जिनसे दोनों व्यापारी भाइयो के इलाज को लेकर समझौता हो गया।