ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थी निराश, पुलिस अलर्ट

शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थी निराश, पुलिस अलर्ट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के निरस्त होने से अभ्यर्थियों को बड़ी निराशा हुई है। शनिवार रात से ही अभ्यार्थी बरेली में जुटना शुरू हो गए...

शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थी निराश, पुलिस अलर्ट
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीSun, 28 Nov 2021 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के निरस्त होने से अभ्यर्थियों को बड़ी निराशा हुई है। शनिवार रात से ही अभ्यार्थी बरेली में जुटना शुरू हो गए थे। सुबह केंद्र में प्रवेश के कुछ देर बाद ही परीक्षा निरस्त होने की सूचना आ गई। कई केंद्रों पर जहां अभी भी परीक्षा हो रही है वही आरएन टैगोर, बिशप मंडल आदि स्कूलों से परीक्षार्थियों को बाहर निकाल दिया गया है। दूरदराज से आए परीक्षार्थी परीक्षा निरस्त होने से बेहद नाराज और निराश दिखे। एडीएम सिटी ने बताया कि पेपर लीक होने के चलते परीक्षा नियामक ने परीक्षा को निरस्त कर दिया है। परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। हालांकि छात्रों से इसके लिए दोबारा कोई फीस नहीं ली जाएगी। उधार हंगामे की आशंका में प्रशासन ने पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पहुंच चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें