महागौरी की आराधना कर महिलाओं ने अखंड सुहाग की कामना की
शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा कर महिलाओं ने अखंड सुहाग की कामना की। साधकों ने पाप की मुक्ति के लिए मां की साधना...

शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा कर महिलाओं ने अखंड सुहाग की कामना की। साधकों ने पाप की मुक्ति के लिए मां की साधना की। देवी मंदिरों में अष्टमी में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भोर से ही जय माता की, दुर्गा माता की जय-जयकार की गई। घरों और मंदिरों में सुबह से मां की पूजा शुरू हो गई। घंटे-घड़ियाल के धुनों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जगह-जगह मंदिरों में भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया।
कालीबाड़ी स्थित मां काली के मंदिर में भोर से श्रद्धालु नंगे पैर ही अष्टमी पूजन को पहुंचे। सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगीं। सुभाष नगर स्थित चौरासी घंटा मंदिर में भी अष्टमी पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। साहूकारा स्थित नौ देवी मंदिर में माता की पूजा की गई। माता को नारियल व चुनरी चढ़ाई। वहीं घरों में भी सुबह से अष्टमी पूजन की धूम रही। श्रद्धालुओं ने व्रत रखा। मां की स्तुति की गई। घरों में पूजा-अर्चना के बाद भक्त मंदिरों में मां के दर्शन करने पहुंचे। तमाम लोगों ने घरों व मंदिरों में अष्टमी पर हवन भी कराया।
