ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशर्तों के साथ होगा संचालन, घाटे वाले रूट पर नहीं चलेंगी बसें

शर्तों के साथ होगा संचालन, घाटे वाले रूट पर नहीं चलेंगी बसें

लॉक डाउन के बीच परिवहन निगम के अधिकारी रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने की तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि अभी तक विभाग की ओर से संचालन के निर्देश नहीं मिले हैं मगर अधिकारी 1 जून से संभावना जता रहे...

शर्तों के साथ होगा संचालन, घाटे वाले रूट पर नहीं चलेंगी बसें
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 25 May 2020 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉक डाउन के बीच परिवहन निगम के अधिकारी रोडवेज बसों का संचालन शुरू करने की तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि अभी तक विभाग की ओर से संचालन के निर्देश नहीं मिले हैं मगर अधिकारी 1 जून से संभावना जता रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि संचालन शुरू होने पर कुछ शर्तों के साथ सफर की इजाजत मिलेगी। बस में आधी सवारियां बैठाने के साथ सेनेटाइज होने के बाद ही यात्री बस में बैठ पाएंगे। मुख्यालय की ओर से सभी बसों को फिट रखने के लिए कहा गया है। प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए रोडवेज बड़े पैमाने पर बसें चला रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें