ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबदायूं रोड पर बनेगा बस स्टैंड, खत्म होगा जाम 

बदायूं रोड पर बनेगा बस स्टैंड, खत्म होगा जाम 

ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह बन चुके पुराने रोडवेज स्टैंड को धीरे-धीरे शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बदायूं, अगरा, जयपुर और अजमेर को जाने वाली बसों के लिए नए स्टैंड बनाने की योजना है। रोडवेज...

बदायूं रोड पर बनेगा बस स्टैंड, खत्म होगा जाम 
हिन्दुस्तान टीम,बरेलीWed, 15 Nov 2017 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह बन चुके पुराने रोडवेज स्टैंड को धीरे-धीरे शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बदायूं, अगरा, जयपुर और अजमेर को जाने वाली बसों के लिए नए स्टैंड बनाने की योजना है। रोडवेज अधिकारियों ने डीएम से बदायूं रोड पर चौपला व्रिज के पास खाली पड़ी सहकारी गन्ना मिल की खाली जमीन बस स्टैंड के लिए मांगी है। डीएम ने जमीन के मालिकाना हक की पड़ताल करने की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन को दी है। हालांकि जमीन के स्वामित्व को लेकर कुछ विवाद भी है। 

पुराना रोडवेज बस अड्डा शहर के बीचोंबीच में है। स्टैंड तक पहुंचने के लिए बसों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बसों की वजह से सिविल लाइंस में ट्रैफिक जाम लगता है। इस इलाके में बाजार होने की वजह से लोगों के हर वक्त भारी भीड़ रहती है। पुराने रोडवेज स्टैंड पर बसों का दवाब भी बहुत अधिक है। कई बार रोडवेज स्टैंड को शिफ्ट करने की योजना बनी। मगर परवान नहीं चढ़ सकी। नया प्रस्ताव बदायूं रोड पर सहकारी गन्ना मिल की जमीन पर है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने गन्ना मिल की खाली पड़ी जमीन में आठ एकड़ मांगी है। प्रशासन ने रोडवेज का प्रस्ताव मिलने के कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएम ने एडीएम प्रशासन ने जमीन के बारे में रिपोर्ट मांगी है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। 

---

सहकारी गन्ना मिल की जमीन के स्वामित्व को लेकर कुछ विवाद है। जमीन को अधिकार में लेने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मैंने भी गन्ना मिल की जमीन का निरीक्षण किया था। गन्ना मिल की जमीन महत्वपूर्ण है। अगर ये जमीन हमें मिल जाती है तो शहर के कई प्रोजेक्ट यहां विकसित हो सकते हैं। रोडवेज बस स्टैंड भी उनमें से एक है। रोडवेज बस स्टैंड के कुछ और जमीनों पर विचार किया जा रहा है।- राघवेंद्र विक्रम सिंह, डीएम 

--

हमने रोडवेज बस स्टैंड के लिए प्रशासन से आठ एकड़ जमीन मांगी है। बदायूं रोड पर सहकारी गन्ना मिल की जमीन काफी दिनों से किसी इस्तेमाल में नहीं आ रही है। जमीन प्रशासन को मुहैया करानी है। हम जमीन मिलने का इंतजार कर रहे हैं।- राजीव चौहान, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें