महिला की हत्या कर बंद भट्ठे में फेंका शव, जले थे पैर
Bareily News - हाफिजगंज में एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव बंद पड़े ईंट भट्ठे में फेंक दिया गया। शव अर्द्धनग्न था और उसके पैर जलने के निशान मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले...

हाफिजगंज। महिला की गला घोंटकर हत्या के बाद हत्यारे ने शव बंद पड़े ईंट भट्ठे में फेंक दिया। शव अर्द्धनग्न हालत में होने के कारण रेप और उसके पैर जले होने के कारण जलाकर सबूत मिटाने की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस व फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। गांव लाड़पुर गौटिया के पास ईंट-भट्ठा है, जो कई सालों से बंद पड़ा है और उसमें झाड़ियां उग आई हैं। शनिवार दोपहर एक ग्रामीण वहां घास काटने गया तो भट्ठे की चिमनी के पास एक महिला का अर्धनग्न शव पड़ा देखा। कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना प्रभारी निरीक्षक हाफिजगंज पवन कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। शव करीब आठ-दस दिन पुराना होने के कारण गलने लगा था। साथ ही उसका चेहरा कूंचकर बिगाड़ा गया था। मगर महिला के पैर जले हुए थे और पास ही उसके कपड़े, पेट्रोल की बोतल और लाइटर भी पड़ा था। महिला के गले में फंदा कसकर हत्या की गई थी।
पुलिस का कहना है कि मौके पर जलाने के कोई निशान नहीं हैं। ऐसे में शव वहां लाकर फेंकने की ज्यादा आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भट्ठे के दूसरे किनारे पर बने कमरे में रहने वाले चौकीदार से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।