पुलिस ने नेत्रहीन वृद्ध की हत्या के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया
Bareily News - मीरगंज में एक नेत्रहीन वृद्ध की हत्या के बाद, उसके भतीजे ने छह दिन बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। भतीजे ने परिवार के एक सदस्य पर हत्या का शक जताया है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को...

मीरगंज, संवाददाता। नेत्रहीन वृद्ध की हत्या के छह दिन बाद भतीजे से हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है। भतीजे ने परिवार के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने का शक व्यक्त किया है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ को हिरासत में लिया है। कुछ लोग परिवार पर दवाब बना रहे थे। इसी दवाब से तहरीर में देरी की चर्चा है।
बहादुरपुर प्रथम निवासी नेत्रहीन नेत्रपाल गत 22 दिसंबर को खाना खाकर खेत पर गए थे। अगले दिन सुबह उनका शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम में नेत्रपाल की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। घटना के छह दिन बाद मृतक के बड़े भाई के पुत्र राम औतार ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी।
भतीजे ने मृतक का खानदान के ही पिता-पुत्र से जमीन को लेकर विवाद की बात कही है। हत्या का शक खानदान के व्यक्ति पर लगाया है। पुलिस ने पूछताछ को दो लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक को घर भेज दिया। उल्लेखनीय है नेत्रपाल ने गत 21 नवंबर को एसडीएम शिकायत कर अपने मझले भाई और उनके पुत्र पर दबंगई के बल पर 12 बिस्वा जमीन जोतने का आरोप लगाया था। उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की थी।
गांव में चर्चा है कि कुछ लोग मृतक के गांव में रहने वाले बड़े भाई के परिजनों पर मुकदमा दर्ज न कराने को दबाव बना रहे थे। इसी दबाव के कारण तहरीर देने में देरी हुई। मृतक के भतीजे राम औतार ने बताया हमें धमकी दी जा रही है। धमकियों से खतरा बना है। शीघ्र ही वह गांव से अपने परिजनों को बरेली ले जायेंगे। उल्लेखनीय है कि वह बरेली में काम करते हैं। गांव में उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं। एसओ सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।