बर्थडे पार्टी में विवाद, दबंगों ने पीटा
Bareily News - शराबियों ने एक बर्थ डे पार्टी में उत्पात मचाया और एक युवक को पीट दिया। विपिन कुमार चौहान ने शिकायत दर्ज कराई है कि पार्टी में सुरजीत गुर्जर ने उनके खाने की प्लेट में गिरकर कपड़े खराब कर दिए, जिसके बाद...

शराबियों ने बर्थ डे पार्टी में जमकर उत्पात मचाया और एक युवक को पीट दिया। इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट लिखाई गई है। ग्रीन वैली कॉलोनी बदायूं रोड निवासी विपिन कुमार चौहान का कहना है कि शनिवार को वह बीडीए कॉलोनी में एक बर्थ डे पार्टी में गए थे। वहां खाना खाने के दौरान शराब के नशे में धुत सुरजीत गुर्जर नाम का युवक उनके खाने की प्लेट में गिर गया, जिससे उसके कपड़े खराब हो गए। इसके चलते उसने रामा गुर्जर, अंकित पाल, अमन पाल, मनोज पाल और विशाल यादव को बुला लिया। सभी मिलकर उन्हें पीटने लगे। उनके दोस्त अनुज कुमार सिंह बीचबचाव करने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। इससे वे दोनों लोग घायल हो गए। उन्होंने थाना सुभाषनगर में शिकायत कर सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।