ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआवारा पशु की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर घायल

आवारा पशु की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर घायल

ड्यूटी करने बाइक से मीरगंज सीएचसी जा रहे डॉक्टर को सड़क पर खड़े आवारा पशु ने टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके गले...

आवारा पशु की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बरेलीMon, 25 Sep 2023 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्यूटी करने बाइक से मीरगंज सीएचसी जा रहे डॉक्टर को सड़क पर खड़े आवारा पशु ने टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके गले की हड्डी फ्रैक्चर होने के कारण अस्पताल में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है।
मेरठ निवासी डॉ. बागीश शर्मा मीरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं। सोमवार सुबह करीब दस बजे वह बाइक से मीरगंज सीएचसी जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर धनेटा फाटक के पास खड़े आवारा पशुओं ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के राहगीरों ने उन्हें सड़क से उठाकर किनारे किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अमित कुमार को सूचना दी। इसके बाद डॉ. अमित कुमार मौके पर पहुंचे और डॉ. बागीश शर्मा को सीएचसी लेकर गए। वहां उनके गले की हड्डी फ्रैक्चर निकली तो प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें