Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBike Collision Due to Poor Barricading Near Civil Lines
रात 12 बजे बैरिकेडिंग से टकराकर दस मीटर दूर गिरे बाइक सवार तीन युवक

रात 12 बजे बैरिकेडिंग से टकराकर दस मीटर दूर गिरे बाइक सवार तीन युवक

संक्षेप: Bareily News - सिविल लाइंस में कमिश्नरी के पास तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवकों की टक्कर बैरिकेडिंग के कारण हुई। यूनिपोल लगाने के लिए सड़क पर बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे बाइक सवार उसे नहीं देख सके। हादसे में तीनों की...

Wed, 24 Sep 2025 06:05 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बरेली
share Share
Follow Us on

सिविल लाइंस में कमिश्नरी के पास डिवाइडर पर यूनिपोल लगाने के लिए सड़क के दोनों ओर की गई बैरिकेडिंग से बाइक सवार तीन युवक तेज रफ्तार के चलते टकरा गए और करीब दस मीटर दूर उछलकर गिरे। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मंगलवार रात करीब 12 बजे हार्ले डेविडसन बाइक पर सवार तीन युवक सर्किट हाउस चौराहे से चौकी चौराहे की ओर जा रहे थे। सिविल लाइंस में कमिश्नरी के पास डिवाइडर पर यूनिपोल लगाने के लिए सड़क के दोनों ओर लोहे के पाइप लगाकर बैरिकेडिंग की दी गई है। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक सवार बैरिकेडिंग नहीं देख सके और बाइक उससे जा टकराई।

बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बैरिकेडिंग से टकराने के बाद वह डिवाइडर से टकराई। इससे दो युवक करीब दस मीटर दूर फुटपाथ और एक सड़क पर जाकर गिरा। राहगीरों की सूचना पर चौकी चौराहा प्रभारी नितिन राणा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से तीनों युवकों को अस्पताल भिजवाया। तीनों युवकों की हालत गंभीर है और उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। यूनिपोल के चक्कर में हुआ हादसा घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा यूनिपोल लगाने के लिए बेतरतीब बैरिकेडिंग की वजह से हुआ है। यूनिपोल लगाने वालों ने लोहे के पाइप से बैरिकेडिंग तो कर दी लेकिन ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया, जिससे वह दूर से नजर आ सके। इसी वजह से बाइक सवार उसे नहीं देख सके और टकरा गए।