कोरोना से बुजुर्ग की मौत पर थर्राया भोजीपुरा ब्लॉक
साहूकारा के बुजुर्ग की मौत के पांच दिन बाद भोजीपुरा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी दहशत में आ गए हैं। मौत के पांच दिन बाद बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई। बीमारी के दौरान बुजुर्ग की देखभाल करने वाला उनका...
साहूकारा के बुजुर्ग की मौत के पांच दिन बाद भोजीपुरा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी दहशत में आ गए हैं। मौत के पांच दिन बाद बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई। बीमारी के दौरान बुजुर्ग की देखभाल करने वाला उनका भतीजा भोजीपुरा में ग्राम पंचायत अधिकारी है। बुजुर्ग की बीमारी के दौरान ब्लॉक में ड्यूटी भी करता रहा। अब ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारियों को संक्रमण का डर सता रहा है। सोमवार को ब्लॉक के 25 अधिकारी-कर्मचारियों के विकास भवन में सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेजे गए।
बुजुर्ग का बरेली के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। मौत से कुछ घंटे पहले ही उनका सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया। बुजुर्ग की सामान्य बीमारी से मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि अंतिम संस्कार के दौरान सावधानी जरूर बरती गई। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के लोगों को रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटीन रहने कहा था।। बीमारी के दौरान बुजुर्ग की देखभाल करने वाला उनका भतीजा लगातार भोजीपुरा ब्लॉक में ड्यूटी करता रहा। ब्लॉक में ऑपरेटर के पास बैठकर रिपोर्ट भी तैयार कराईं। इतना ही नहीं साथी सेक्रेटरियों से मिला जुला भी था। सोमवार को ब्लॉक के मृतक के भतीजे के संपर्क में आने वाले अधिकारी-कर्मचारी विकास भवन पहुंच गए। 25 लोगों के सैंपल लिए गए। ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारियों ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। सभी दहशत में हैं।
सेक्रेटरी की रिपोर्ट पर लगी है नजर
मृतक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की देखभाल करने वाले भोजीपुरा के सेक्रेटरी की रिपोर्ट पर सबकी नजर लगी है। अगर सेक्रेटरी पॉजिटिव आया तो भोजीपुरा के बाकी अधिकारी-कर्मचारियों के भी नमूने लिए जाएंगे।
संक्रमण की आशंका को देखते हुए ब्लॉक के 25 कर्मचारियों के सैंपल कराए गए हैं। मृतक के परिवार के सेक्रेटरी की रिपोर्ट अगर निगेटिव आई तो और सैंपल कराने की जरूरत नहीं रहेगी। पॉजिटिव आई तो और कर्मचारियों के सैंपल भेजे जाएंगे।
-विवेक श्रीवास्तव, बीडीओ भोजीपुरा
