जीएम आगमन को लेकर स्टेशनों का सौंदर्यीकरण
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के आगमन की तैयारियां मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर रेल सेक्शन में जोरों से चल रही...

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के आगमन की तैयारियां मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर रेल सेक्शन में जोरों से चल रही हैं। बरेली जंक्शन और रेलवे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का महाप्रबंधक निरीक्षण करेंगे। इसलिए प्लेटफार्म,आरक्षण बिल्डिंग, रेलवे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि व्यवस्थाओं को ठीक किया जा रहा है। जंक्शन पर रेल स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को भी आदेश-निर्देश दिए जा सकते हैं।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक,11 नवंबर को महाप्रबंधक मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद, सीबीगंज, बरेली, कैंट, शाहजहांपुर और रोजा स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसलिए इंजीनियरिंग संबंधित स्टेशन पर व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर कार्य कर रहा है। स्टेशनों पर रंगाई पुताई, लाइटिंग आदि के कार्य हो रहे हैं।
