
छह अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, 23 हजार वर्गमीटर जमीन मुक्त
संक्षेप: Bareily News - बीडीए ने सैदपुर खजुरिया और उमरिया गांव में चलाया अभियान प्राधिकरण टीम को हड़काने छह अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौ
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सोमवार को थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैदपुर खजुरिया और उमरिया में धड़ल्ले से बसाई जा रही छह अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कुछ कॉलोनाइजर प्राधिकरण टीम को हड़काने भी पहुंचे, लेकिन जब बुलडोजर चला तो मौके से भाग खड़े हुए। सोमवार को प्रवर्तन टीम के साथ संयुक्त सचिव दीपक कुमार के साथ टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी जांच-पड़ताल के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने करीब 23 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में फैली छह अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

ये कॉलोनियां बिना किसी अनुमति के भूखंडों का चिन्हांकन, बाउंड्री वॉल और साइट ऑफिस बनाकर बसाई जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान कुछ कॉलोनाइजर मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बहस करने लगे। लेकिन जब प्राधिकरण की सख्ती दिखी और बुलडोजर चला तो सभी वहां से खिसक लिए। इन कॉलोनाइजरों के खिलाफ हुई कार्रवाई आरिफ गाजी और जीशान ग्राम सैदपुर खजुरिया में 7 हजार वर्गमीटर में, तौफीक खान 5 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में, बंटी खान 3 हजार वर्गमीटर में जबकि जहीर, आसिम, नसीम ने गांव उमरिया में पांच हजार वर्गमीटर क्षेत्र पर अवैध निर्माण करवा रहे थे। वाहिद खान और उवैस खान ने भी 1500-1500 वर्गमीटर में कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




